All BlogsDigital MarketingOnline Money

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

Spread the love

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

आज हम बात करेंगे  की  एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए  तो चलिए जैसे की आप जानते ही है की आजकल ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज इतना है की कोई भी इंसान ऑनलाइन की तरफ ही भाग रहा है। लोगो के पास टाइम नहीं है की वो मार्किट जाकर कुछ परचेस करे।  ऑनलाइन मार्केटिंग जिसे डिजिटल मार्केटिंग भी कहते है। ये बहुत चलन में है। 

आज के तारीख में बहुत से लोग ऐसे है जो ऑनलाइन पैसा कमा रहे है वो भी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये।  अब आप पूछेंगे की आखिर ये Affiliate Marketing क्या है ? इसको करने के लिए हमें किस चीज़ की जरुरत पड़ेगी तो घबराइए नहीं बहुत अच्छे से बताएंगे की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किन किन चीजो की जरुरत होती है ?

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एक Website, Blog, Facebook page या एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म होना जरूरी है। और साथ ही इन टिप्स को फॉलो करना भी जरुरी है जो बिलकुल सिंपल है :- :

  1. एफिलिएट प्रोग्राम: एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम के साथ साइन अप करना होगा। यह आपको उत्पाद या सेवाओं के लिंक प्रदान करता है जिन्हें आप अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पोस्ट में साझा कर सकते हैं।
  2. वेबसाइट या ब्लॉग: एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एक वेबसाइट या ब्लॉग होना आवश्यक होता है जिसमें आप उत्पाद या सेवाओं के लिंक शेयर कर सकते हैं। यह आपके लिए अधिक ग्राहकों तक पहुंच का माध्यम बनता है।
  3. टारगेट एडियंस: एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको एक टारगेट एडियंस का पता होना आवश्यक होता है। यह आपको उत्पाद या सेवाओं के लिए सही ग्राहकों को पहुंचाने में मदद करता है।
  4. समय और संबंधों का प्रबंधन: एफिलिएट मार्केटिंग काम करने के लिए समय और संबंधों का अच्छा प्रबंधन करना आवश्यक है। 

यही नही बल्कि आप घर बैठे Website, Blog, WhatsApp, Facebook या भी कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अपने ऑडियंस (लोगो) तक किसी प्रोडक्ट्स के साथ Affiliate Marketing ऑनलाइन बिज़नेस करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?What Is Affiliate Marketing In Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग में, एक व्यक्ति एक प्रोडक्ट के विज्ञापन(Ads) को साझा करता है और यदि कोई व्यक्ति इस लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस व्यक्ति को कमीशन दिया जाता है।

उदाहरण : रमेश ने अपनी वेबसाइट या किसी सोशल मीडिया से किसी प्रोडक्ट्स का रिव्यु डाला और उसका लिंक अपने सोशल मीडिया पर लगाया तब उस लिंक को क्लिक करके सुरेश ने वो प्रोडक्ट ख़रीदा तब रमेश को कुछ कमीशन मिलेगा उस प्लेटफार्म से जहा से उसने प्रोडक्ट के  लिंक को उठाया था। 

इस तरह से, उत्पाद बेचने के लिए व्यापारी को अधिक ग्राहकों को अपनी वेबसाइट या अन्य सामग्री पर खींचने की आवश्यकता नहीं होती है। इसे कुछ लोग ऑनलाइन विक्रेताओं का बाज़ार जिसको डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग या फिर Affiliate marketing भी कहते हैं।

और अच्छे से समझे – जब हम किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये किसी कंपनी या shopping sites  के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके उस प्रोडक्ट को सेल करवा देते है तो वो कंपनी या शॉपिंग साइट्स हमको अपने प्रोडक्ट्स का कुछ कमीशन के रूप में देती है।  उम्मीद है अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। अब इसको करे कैसे उसके बारे में जानते है –

Affiliate Marketing से रिलेटेड कुछ मुख्य बाते-

आइये जाने एफिलिएट मार्केटिंग को पूरी तरह से समझने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते:

Affiliates Program: जो लोग Affiliate program को ज्वाइन करना होता है, Affiliate Program Website पर जाये और फिर किसी कंपनी या साइट्स का प्रोडक्ट्स अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट का लिंक या इमेजेज के माध्यम से प्रमोट करना होगा। 

Affiliate Marketplace: Market Place में बहुत सी अच्छी अच्छी कम्पनिया है जो की अपने प्रोडक्ट्स को Affiliate program के लिए प्रोवाइड करती है। इसी के माध्यम से बिलकुल फ्री में एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन होता है। 

Affiliate ID: जब आप Affiliate program को join करेंगे तो आपको उस साइट्स से Affiliate ID प्रोवाइड होगा जो एक तरह से मेंबर ID होता है। ये इसलिए होता है ताकि प्रोडक्ट सेल होने पर ये पता रहे की कमीशन सही जगह जा रहा  है या नहीं। इस मेंबर ID से ट्रैक होता है। 

Affiliate Link: एफिलिएट प्रोग्राम join करने पर आपको जो ID मिलती है उससे आपको अलग अलग प्रोडक्ट्स के लिए Affiliate link बनाना होता है वही लिंक को अपने वेब या सोशल शेयरिंग के जरिये प्रमोट किया जाता है, जिस लिंक को क्लिक करके हमारी audience उस प्रोडक्ट पर पहुंच जाती है। एक तरह से सब ट्रैकिंग के द्वारा सारा प्रोसेस होता है आपको बस प्रोडक्ट्स लिंक पर ध्यान देना होता है जो की सही से लगाना होता है। 

Commission For Sell: जब कोई भी प्रोडक्ट्स आपके लिंक और शेयरिंग के माध्यम से परचेस होता है तब ट्रैकिंग के द्वारा पता चल जाता है की ये लिंक कौन से सोर्स से मिला है और फिर उस व्यक्ति को कुछ परसेंट कमिशन के रूप में दे दिया जाता है। ऐसा करके बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग से लाखो रुपये कमा रहे है। साथ ही आपके वेबसाइट या सोशल प्रोफाइल की Authority भी बढ़ जाती है। 

Payment Method: आपके कमीशन से कमाए हुए रुपये आपके अकाउंट में आ जाते है जब आप सारा प्रोसेस कम्पलीट करते है उसी टाइम Account Details ऐड करना होता है ताकि पैसे सीधे आपके बैंक में आये बिना किसी दिक्कत के अलग अलग Affiliate programs का Payment Method और टाइम अलग होता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग में कमिशन कितना मिलता है ?

एफिलिएट मार्केटिंग में कमिशन विभिन्न कारणों पर निर्भर करता है जैसे कि उत्पाद या सेवा की प्रकृति, कंपनी द्वारा निर्धारित विनिमय दर, उत्पाद की कीमत और आपकी सेल्स प्रदर्शन।

एफिलिएट मार्केटिंग में कमिशन दरें सामान्यतः 5% से 20% तक होती हैं। कुछ कंपनियों कमिशन दरें उनकी उत्पादों के प्रकार या श्रेणियों पर निर्भर करती हैं जैसे कि उत्पादों के प्रकार इत्यादि।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लेटफार्म भी कमिशन दरें निर्धारित करती हैं। कुछ प्लेटफार्म उत्पाद श्रृंखला के लिए उनके विक्रेताओं से अधिक कमिशन लेते हैं, जबकि अन्य उत्पादों के लिए कम कमिशन लेते हैं।

इन सभी कारणों के आधार पर, एफिलिएट मार्केटिंग में कमिशन की जानकारी के लिए आपको अपनी चुनी हुई कंपनी या प्लेटफार्म की नीति और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Commission Example: उदाहरण के लिए आपने Affiliate Marketing करके किसी मोबाइल को सेल किया मोबाइल की कीमत 20,000 है और इस मोबाइल पर कंपनी ने 5% का कमिशन दे दिया तो आपको 1000 रुपये का कमिशन मिलेगा। आपको बस लिंक पेस्ट करना है और daily एक मोबाइल सेल होता है तो भी 30000 महीने घर बैठे आएंगे।  

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?

आपको आसान शब्दों में बताना चाहूंगा की How to start Affiliate Marketing,एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?

  • ऐसे प्रोडक्ट्स को चुने जो की आसानी से प्रमोट हो सके और ट्रेन्डिगं में हो 
  • प्रोडक्ट्स को जल्दी से सेल करने के लिए बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म का चयन करे। 
  • अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मजबूत बनाये या ब्लॉग/वेबसाइट बनाये। 
  • अपने मनपसंद Affiliate Program को Join करे और उनके Terms & Condition का पालन करे। 
  • जो प्रोडक्ट चुने उसके लिए अच्छा सा कंटेंट तैयार करे और उसपर एफिलिएट लिंक Add करे। 
  • अपने वेबसाइट या ब्लोग्स पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने की कोशिश और सेल रेट को बूस्ट करे। 

18 Best Affiliate Marketing Platforms.

ऐसे एफिलिएट मार्केटिंग वाले वेबसाइट के बारे में बताता हु जहा से आप आसानी से ऑनलाइन बिज़नेस करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास अच्छे visitors है तो आप बिना किसी देरी के Affiliate Marketing ज्वाइन करके पैसा कमा सकते है कुछ अच्छे वेबसाइट की लिस्ट जिससे एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। 

  1. Amazon Affiliate Programs
  2. Flipkart
  3. Tata Cliq
  4. Shop Clues
  5. Snapdeal
  6. Jabong
  7. Big Rock
  8. Make My Trip
  9. Amazon Associates
  10. Click Bank
  11. ShareASale
  12. Commission Junction
  13. eBay Partner Network
  14. Rakuten Marketing
  15. Impact Radius
  16. Awin
  17. FlexOffers
  18. Partnerize

इन एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क्स के माध्यम से आप अन्य विभिन्न उत्पादों के लिए एफिलिएट बन सकते हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, विशेष वस्तुएं, सुविधाएं, सर्विसेज आदि।

मुझे उम्मीद है की आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?, इत्यादि  के बारे में, जिसका इस्तेमाल करके अधिक से अधिक पैसा कमा सकते है। अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे और कोई प्रश्न हो तो कमेंट में पूछे।

Digital marketing Course & Services


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *