Instagram ID Permanently Delete या Deactivate कैसे करें
हैल्लो दोस्तों, जैसा की आप सब को पता होगा की आजकल के Latest चलन में Facebook से ज्यादा Instagram का इस्तेमाल होने लगा है। बता दू की Instagram, Facebook बिलकुल अलग है।
Instagram को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा बनाया गया था, बाद में Facebook ने इसे अपना बना लिया और अब Facebook एवं instagram एक साथ हो गए है।
Instagram Account Delete Kaise Kare
क्या आप अपना Instagram Account Permanently Delete करना चाहते है? आपके अकाउंट को डिलीट करने कि वजह कुछ भी हो सकती है। लेकिन यदि आप केवल कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो आपको अकाउंट को डिलीट करने के बजाए केवल Deactivate करना चाहिए।
जिससे की आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए Hide कर सकते है जिससे की आपके followers को आपकी Account ID नहीं दिखेगी और आप बाद में अपने अकाउंट को फिर से वही से Restart कर सकते है। Instagram ने ये Option बहुत ही गजब का दिया है।
Instagram चाहता है की कोई भी उसके Application में लॉगिन करे तो उसको छोड़कर न जाये शायद यही वजह है की इंस्टाग्राम ने Instagram Account Delete Kaise Kare ऑप्शन छुपा कर रखा है…
अगर आप Instagram का इस्तेमाल सही से नहीं कर पा रहे है या आप Instagram से परेशान होकर Instagram Account Deactivate / बंद करना चाहते है या फिर किसी वजह से मन बना लिया है की Instagram Account Delete Kaise Kare, तो इसका सलूशन आपको यहाँ मिल जायेगा।
Instagram Account delete kaise kare – इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
STEP 1.
Instagram को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में कोई भी browser जैसे – Google, Yahoo, Opera Mini, Bing Etc.ओपन करना होगा क्युकी –
Note :- आप अपने Instagram Account को Mobile App से हमेशा के लिए Delete नहीं कर सकते और ना ही Disable कर सकते, इसके लिए आपको किसी ब्राउजर मे अपने यूजर नेम / Email Id और पासवर्ड से www.instagram.com”पर लॉगिन करना है। जैसा की image में दिखाया गया है –
(Read More.. IRCTC से ट्रेन टिकेट कैसे बुक करे – Online Train Ticket Booking in Hindi )
STEP 2.
login होने के बाद Footer में उपलब्ध अपने Profile के Icon पर क्लिक करे आपको वह Setting का icon दिखेगा उसके बाद आपके सामने बहुत सारे options show होंगे आपको वहां Help Center का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद Managing Your Account पर जाना होगा उसके बाद Delete Your Account पर क्लिक करे।
ये Steps को देखे और Follow करे –
Profile Icon –>
Setting –>
Help –>
Help Center –>
Managing Your Account –>
Delete Your Account.
STEP 3
ऊपर दी गई Permanent Account Delete पर जाने के बाद आप Delete वाले पेज पर पहुंच जायेंगे, यहा आपको कारण चुनना होगा की आप अपना अकाउंट क्यों delete कर रहे है ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण आप अकाउंट डिलीट कर रहे है।
यहां आप कोई भी कारण Select कर सकते है। कारण डालने के बाद अपने Password डाले और थोड़ा स्क्रॉल करे नीचे आपको लाल कलर मे Permanently Delete My Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
STEP 4
जैसे ही आप इस Red बटन पर क्लिक करेंगे आपसे दुबारा Confirm करने के लिए पूछा जाएगा यदि आप Yes पर क्लिक करते है तो आपका Instagram Account हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
आपको एक बात बता दू की अगर आप Instagram Account को Permanently Delete कर देते है तो ये दुबारा से अकॉउंट ओपन नहीं होगा, आपका जो भी data होगा सब Remove हो जायेगा। इसलिए आप सोच समझ कर ही अपने instagram Account को Permanently Delete करे।
अगर आपको अपना डाटा चाइये होगा तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की बजाय उसको Deactivate करना बेहतर होगा। इसका फैसला आप सोच समझ कर करे ये आपके हाथ में है।
अगर आपको मेरा ये पोस्ट “Instagram Account Delete Kaise Kare” अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे !! साथ ही मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट digitalnitink को फॉलो करना न भूले।
digitalnitink
30 दिन के गुजरने के बाद अकाउंट परमानेंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा उसके बाद लॉगिन नहीं होगा ।