All Blogs

New Business Ideas in Hindi – छोटे बिज़नेस आइडियाज करके कैसे बने लाखो के मालिक

Spread the love

Best Small Business Ideas in Hindi – बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Business ideas in Hindi के बारे में जाने : कुछ ऐसे मजेदार बिज़नेस है जिसको करने के बाद आप आसानी से लाखो रूपये कमा सकते है वो भी बहुत कम Investment में। सच तो ये है की आज के ज़माने में महंगाई इतनी तेजी बढ़ रही है की लोगो को पैसा कमाने के लिए सोचना पड़ रहा है की कैसे वो पैसा कमा सकते है। इसलिए आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज लेकर आये है जिसमे कम पैसा लगा कर बहुत ज्यादा पैसा कमाएंगे। वो बोलते है न की कम इन्वेस्टमेंट और पैसा डबल तो चलिए जानते है आखिर वो बिज़नेस कौन से है।

“दुसरो के लिए बहुत काम कर लिए अब कुछ अपना काम स्टार्ट करना है” अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है तो ऐसा मुमकिन है और आप अपने खुद के मालिक बन सकते है हम आपको कुछ ऐसे Top Small Business Ideas in Hindi में बताने जा रहे है जिसको अभी स्टार्ट करके लाखो रूपये तक Earning कर सकते है बस आपको थोड़ा मेहनत और थोड़ा सब्र करने की जरुरत है। साथ ही आपको कुछ ऐसे भी बिज़नेस बताने वाले है जिसको आप पार्ट टाइम में भी करके 30k – 50k तक कमा सकते है। (Read More : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए)

चाय का बिज़नेस

1 ). Start Tea Business – चाय का बिज़नेस करके महीने का लाखो कमाए।

अब आप ये सोचेंगे की कैसे चाय का बिज़नेस करके लाखो रूपये कमा सकते है? जी हां बिलकुल मुमकिन है क्युकी ये काम ऐसा है जिसमे आपको कम पैसे लगाने होंगे और पैसे बहुत कमा पाएंगे। वैसे तो ये एक छोटा काम समझ के बहुत से लोग नहीं करते है पर जो भी इन टिप्स को फॉलो करेगा वो अच्छा पैसा कमा कर अपना खुद का मालिक बन सकता है।

1 . Low Competition – आज कल लोग अपना स्टेटस मेन्टेन करने में लगे हुए है चाहे कुछ कमाए या न कमाए, इसलिए इसको छोटा काम समझ के बहुत से ऐसे लोग है जो शर्म के वजह से ये काम नहीं करते ताकि उनका स्टेटस न निचे हो जाये।

2 . Low Investment – चाय बनाने में बहुत ही खर्चा आता है इसको आप रोड के साइड में भी लगा कर सेल कर सकते है आपकी शॉप पर लोग अपने आप आएंगे बस आपको थोड़ा टेस्टी चाय बनाने की कोशिश करनी होगी। साथ में आप मट्ठी और बिस्किट या चाय के साथ खाने वाले आइटम भी रख सकते है जिसमे पैसा कम और दाम अधिक मिलेगा।

3 . Marketing – अगर आपको और अधिक पैसा कमाना है तो आपको अपने आस – पास कुछ ऐसे शॉप कंपनी या फैक्ट्री पकड़नी पड़ेगी जिसमे आप अपने बिज़नेस की बात करके चाय सप्लाई करे वो आप पार्ट टाइम भी कर सकते है क्युकी ज्यादा टाइम मॉर्निंग और इवनिंग में ही पिया जाता है।

2.) टिफिन सर्विस का बिजनेस – Business Ideas in Hindi

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग इतना व्यस्त हो गए है की उनको खाना खाने भर का टाइम नहीं है तो उनको खाना बनाने का टाइम कहा से होगा। इसलिए टिफिन सर्विस का बिजनेस एक अच्छा विकल्प होगा। अगर आपको अच्छा अच्छा खाना बनाने का तजुर्बा है तो आप बिना किसी संकोच के टिफिन सर्विस का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और इसमें आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है।

इस काम को करने के लिए आपको अपने आसपास के ऑफिस कर्मचारियों को या अपने घर से दूर रह रहे स्टूडेंट्स को टारगेट कर सकते है उनको टिफिन सर्विस की ज्यादा जरुरत होती है। थोड़े से दिनों में आपका बिज़नेस स्टार्ट होगा तो रेफ़्रेन्स के द्वारा भी लोग आपके बिज़नेस को बढ़ावा मिल जायेगा। काम बजट में ये बहुत अच्छा काम है इस काम से आप महीने में लाखो रूपये भी कमा सकते है बस आपको अपने खाने की क्वालिटी को मैनेज करना होगा।

ट्यूशन क्लासेस स्टार्ट करें

3 .) ट्यूशन क्लासेस स्टार्ट करें

अगर आपको पढाई में रूचि है या आप किसी को अच्छे से समझा सकते है तो बिना किसी देरी किये आप एक ट्यूशन सेंटर ओपन कर सकते है और आपको पता ही है की पढाई के लिए कोई भी मना नहीं करता ये हर एक लोगो की जरुरत है। स्टार्टिंग में आप छोटे बच्चो को टारगेट करे थोड़ा टाइम लगेगा पर आने वाले टाइम पर आपको कही भटकना नहीं पड़ेगा आपके नाम से ही लोग आपके कोचिंग में आएंगे। टाइम के साथ साथ अपने कोचिंग ऑनलाइन भी कर सकते है और Video बना कर वह से भी पैसा बना सकते है। साथ ही होने ट्यूशन देकर आप लाखो में पैसा कमा सकते है।

4 .) सिलाई कढ़ाई का बिज़नेस

आजकल के मॉडर्न ज़माने में कपड़ो की इतनी वैरायटी हो गयी है की सबकी फिटिंग का ख्याल रखना भूल जाती है कम्पनिया इसलिए आप सिलाई कढ़ाई का बिज़नेस करके इसमें अच्छा प्रॉफिट बना सकते है। बस आपको सिलाई मशीन की जरुरत है आप कपडे की फिटिंग करके या लेडीज शूट, गाउन, पैंट-शर्ट आदि बनाकर मार्किट में सेल भी कर सकते है जब आपका सिलाई सेंटर कुछ समय बाद चलने लगेगा तो आपके पास खुद कस्टमर आएंगे और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। साथ ही कुछ सामान भी रख सकते है जैसे बटन, लैस, बुकरम आदि।

अचार बनाने का बिजनेस

5.) अचार बनाने का बिजनेस – Best Small Business Ideas

अचार बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप लाखो में रूपये कमा सकते है। लगत काम और आमदनी दुगनी वाली बात है इसमें आपको कुछ नहीं करना अगर आपको अचार बनाने आता है तो आप अलग अलग प्रकार के अचार बना सकते हैं, जैसे कि नींबू, मिर्च, आम, गोभी बनाकर मार्किट में सेल कर सकते है। अचार बहुत भारी मात्रा में लोगो को पसंद है उसका नाम सुनते है मुँह में से पानी आने लगता है।

अचार को बनाने की विधि हर किसी को नहीं आती है और जिनको आती भी है तो अधिकतर लोगो के पास टाइम नहीं होता है की वो इसको बनाने में टाइम व्यर्थ करे। इसका फायदा उठाकर आप मार्किट में अचार का बिज़नेस करके अच्छे रेट में उसको सेल कर सकते है साथ ही इस बिज़नेस को ऑनलाइन शुरू कर सकते है अच्छी बात ये है की अचार सालो तक ख़राब नहीं होता है। मेरे ख्याल से अचार बनाने और फिर उसको सेल करने का बिज़नेस बहुत अच्छा ऑप्शन है कुछ समय के बाद आपकी ब्रांडिंग होने पर आपको बहुत सारे आर्डर मिलने लगेंगे उसके बाद आप लाखो रूपये कमा सकते है।

उम्मीद करते है की आपको ये बिज़नेस आइडियाज (Best Small Business Ideas in Hindi) पसंद आये होंगे अगर इस ब्लॉग से रेलेटेड किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करे हमारी टीम आपका रिप्लाई जरूर देगी।

नितिन सिंह


Spread the love

wp-admin

मै एक हिंदी ब्लॉगर हूँ जहा Digital Marketing, Tech, Health, ऑनलाइन पैसा कमाए, स्टोरी आदि से रेलेटेड कंटेंट लिखता हु और अपने users को अच्छी जानकारी देने का प्रयास करता हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *