All BlogsInternet

IRCTC से ट्रेन टिकेट कैसे बुक करे – Online Train Ticket Booking in Hindi

Spread the love

IRCTC से ट्रेन टिकेट कैसे बुक करे – Online Train Ticket Booking in Hindi

दोस्तों ट्रैन की online  टिकट करना चाहते है तो आप इस ब्लॉग को अवश्य पढ़े इस में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की train की online booking कैसे करे वो भी घर बैठे।

जैसा की आपको ट्रैन में यात्रा करना बहुत  अच्छा लगता होगा पर यात्रा करने के लिए आपको ट्रैन की टिकट लेनी भी पड़ती होगी।  तो आप ट्रैन की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करके खुद ही ट्रैन में सफर कर सकते है।

ये बात तो आपलोग अच्छे से जानते होंगे की ट्रैन की टिकट लिए बिना सफर करना कानूनन जुर्म होता है।  इसलिए आप टिकट बुक करवाने के लिए सारा काम छोड़कर ticket book करवाने चले जाते है और इसमें आपका बहुत सारा समय नष्ट हो जाता है। 

तो आप लोगो को अब बाहर जाकर अपना टाइम ख़राब करने की जरुरत नहीं है बल्कि खुद ही घर बैठे अपनी train की online Train Ticket booking कर सकते है।

आज मै आपको बताता हु की ticket booking में station कैसे select करे, बर्थ (seat ), (स्लीपर AC)  सीट कैसे चुने, तथा payment कैसे करे ?

IRCTC से ट्रेन टिकेट कैसे बुक करे

Screen Shot के माध्यम से आपको बताऊंगा की ट्रैन की Online Ticket Booking कैसे करे ताकि आपको कोई समस्या न हो और आप आसानी से अपनी booking करके ट्रैन की यात्रा कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक ID बनानी पड़ेगी जिसमे आपको Register करना होगा आइये देखे –

IRCTC क्या है और IRCTC खाता कैसे बनाएं?

online ticket booking, login or sign up page

Login Or Sign Up

1. सबसे शुरुआत में आपको IRCTC के Official Account (www.irctc.co.in) पर जाना है और वह पर आपको पेज के सबसे ऊपर वाले हिस्से में Sign up या Register का option होगा उस पर क्लिक करना है।  Register होने के लिए आप यहाँ क्लिक करे यदि आपको समझ नहीं आये तो आप screen shot देखे।

2. उसके बाद आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा इसको IRCTC Registration Form बोलते है और इसी पेज में आपको अपनी सारी जानकारी (Details) देनी होती है।  आपको तकलीफ न हो इसलिए कुछ उदाहरण के लिए आपको Screen Shot देता हु जिसे देखकर आप आसानी से form fill कर सकते है।

(Read more.. नौकरी करे या बिज़नेस – Job vs Business)

गलती किये बिना IRCTC फॉर्म को कैसे भरे –

Online Railway Ticket Book

Train ticket booking Form

1. User Name :  User Name में character, Number या फिर दोनों को मिलाकर लिख सकते हैं।

2. Securuty Question :  ऐसा सवाल जो आपको आसानी से याद रहे वो डाले।

3. Answer : जो सवाल डाले है उसका जवाब (Answer) भरे। जैसे मैंने उदाहरण दिया है Screen Shot में।

4. First name :  अपना पहला नाम लिखे जैसे मैंने लिखा है (Nitin)

5. Last Name :  नाम का Surname लिखे (singh)

6. Date Of Birth :  अपना जन्म दिन डाले

7. Occupation : जो काम करते है वो डाले

8. Email id : अपना Email ID भरे।

9. Mobile Number : अपना Mobile Number डाले जो आपके पास उपस्थित हो।

10. Nationality : Indian

11. Address : यहाँ आप अपना पता लिखे

12. Country : अपने Country नाम लिखे

13. Pin : अपने Area का पिन कोड डाले

14. State : अपने राज्य का नाम

15. City और district :  अपने जिला का नाम

16. Phone : वो मोबाइल No. डाले जो आपके पास हो, क्युकी उसपर एक OTP आएगा Registration प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए।

17. उसके बाद जो भी हैं उन सबको yes करें  उसके बाद जो code दिया गया हैं, उसको enter करके submit पे click करें ।

Register करने के बाद Confirm कैसे करे ?

जैसे ही आपका form submit होता है उसके बाद dialogue box में जाये और फिर I Agree पर click करे।  और उसके बाद Accept पर click करे।

Accept करने के बाद आपके पास एक पेज  confirmation page का open होगा और उसमे आप को सुनिश्चित कर दिया जायेगा की आपका registration successfully हो गया है। अपने दिए गए mobile no और email id को verify कर ले।

उसके बाद तो आपको www.irctc.co.in को खोलना पड़ेगा |

  • फिर User id में आपको user ID डालनी होगी जैसा की ऊपर बनाया था वही।
  • उसके बाद Password Enter करे।
  • उसके बाद Captcha code– भरे आपके स्क्रीन पर एक code जैसा लिखा होगा बिलकुल वैसा ही enter करे।
  • ये सारा काम करने के बाद Login पर click कर दीजिये।

Login करने के बाद ही आपके सामने New page ओपन होगा जिसमे आपको क्या डालना है वो बताता हु।

online ticket Booking

Ticket Booking

> From station –  इसमें आपको वो स्टेशन का नाम लिखना है जहा से आपको अपनी यात्रा या Ticket की booking करनी है, स्टेशन का नाम या code डालकर (जैसे – New Delhi का कोड NDLS होता है ) आपको box को भरना होगा।

> To Station – जहा तक आपको जाना है वह के  station का नाम या कोड लिखे जैसा की ऊपर वाले box में डाले थे।

> Journey Date – यानि यात्रा करने की तारीख इसमें आपको जब भी यात्रा करना हो या जितनी तारीख की ticket चाहते हो वही तारीख भरे |

जैसा की आपने सरे option को अच्छे से भर लिए होंगे एक बार अच्छे से चैक करे और फिर Submit पर click करे।

जैसे ही आप All Information डाल कर submit करते है तो अपने हिसाब से Class और Train No. को चुने फिर उसमे अपने हिसाब से seat को आरक्षित करे। 

जैसे ही आप सारी  information डाल कर submit करते है तो अपने हिसाब से Class और Train No. को चुने फिर उसमे अपने हिसाब से seat को आरक्षित करे। 

IRCTC की पेमेंट कैसे करे ?

सब कुछ select करने के बाद आप payment Method चुने और make payment पर क्लिक करे।  आप कोई भी Payment Method choose कर सकते है या फिर आप Debit, Credit  कार्ड से करे या कोई भी Net Banking से पेमेंट कर सकते है। 

जब आपका Payment Successfull हो जाता है तो आपको एक sms प्राप्त होगा वही आपका E – Ticket होगा।   जिसको आप अपने फ़ोन में या print out करवा के निकल सकते है।

(ये अवश्य पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online Paise kamaye in Hindi)

ध्यान रखने योग्य बाते –   

  • IRCTC में Normal Ticket Booking 4 महीने (month) पहले बनती हैं |

Ticket Type (टिकट का प्रकार)

  1. E – Ticket  इसका मतलब है की Electronic Ticket, इस टिकट से आपके mobile या SMS के जरिये टिकट आपके पास पहुंच जाएगी। 

ये टिकट का फायदा होता है क्युकी जब आप कभी ट्रैन में यात्रा करते है तो जल्दबाजी में घर से निकल जाते है और कभी कभी जल्दी के चक्कर में train की ticket भूल जाते है।  तो इसके लिए आपको TTE को भुगतान भी करना पड़ता है , मतलब की टिकट करने के बावजूद भी आपको पैसे देने पड़ सकते है। परन्तु Electronic Ticket से आपके मोबाइल या sms पर टिकट आ जाती है तो वो आप TTE को दिखाकर अपनी seat सुनिश्चित कर सकते है।

2. I-ticket(आई टिकट) – I-Ticket का पूरा नाम है Internet ticket है  इसका मतलब है की normal ticket, ये ticket Indian railway की जिमेंदारी होती है की वो आपके घर के address पे ticket भेजे।

उम्मीद करता हु आपको मैंने आज टिकट करने की विधि बताई तो आपको समझ आ गया होगा।  अगर कोई दिक्कत हो तो आप comment करके  पूछ सकते है, धन्यवाद। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *